गाजीपुर: तीसरे दिन भी पीपा पुल से वाहनों का आवागमन रहा ठप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल से गुरुवार को तीसरे दिन भी वाहनों का आवागमन ठप रहा। पैदल भी आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है। पुल व एप्रोच की मरम्मत में लोक निर्माण विभाग के कर्मी पूरे दिन लगे रहे। बीते मंगलवार को सुबह तेज बारिश के चलते कटान से रामपुर सिरे के एप्रोच की मिट्टी कटान की भेंट चढ़ गई। इससे एप्रोच पूरी तरह से धराशायी हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने से उससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इस दौरान नाव का संचालन भी बंद कर दिया गया। गुरुवार को तीसरे दिन कर्मचारी जेसीबी से मिट्टी भरवाकर एप्रोच पायल बनाने के कार्य में लगे थे। मिट्टी पाटने के बाद पुल का एप्रोच तैयार किया जाएगा। इसके बाद उस पर स्लीपर व लोहे की चादर बिछाकर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। पुल के बंद हो जाने से परेशानी बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि शुक्रवार से पुल से आवागमन शुरू होने का अनुमान है।