LIVE LockDown 4 News: NDMA ने मंत्रालयों और राज्य सरकारों से कहा, 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली, आज लॉकडाउन 3 का आखिरी दिन है। उम्मीद है कि कुछ ही देर में चौथे लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। इससे पहले पंजाब, तेलंगाना और मिजोरम ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। तेलंगाना की सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। वहीं पंजाब सरकार ने 18 मई से राज्य से कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी है।
31 मई तक लॉकडाउन जारी रखा जाए
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंत्रालयों और राज्य सरकारों से कहा है कि 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखा जाए।
कर्नाटक ने दो दिन लॉकडाउन बढ़ाया
कर्नाटक सरकार राज्य में 2 दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार किया है, अर्थात यह 19 मई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। Lockdown3 के दिशा- निर्देश और मानदंड 19 मई मध्यरात्रि तक या अगली सूचना तक लागू रहेंगे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
कोरेाना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया। आज से महज दो दिन पहले ही हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था, लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र की तर्ज पर तमिलनाडु ने भी ऐसा ही फैसला किया। ये दोनों राज्य सबसे ज्यादा कोरेाना संक्रमितों वाले राज्य हैं।
कब-कब क्या हुआ
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। उस दौरान यह लॉकडाउन 21 दिनों के लिए था। इसके बाद लॉकडाउन 2 की अवधि 3 मई तक के लिए थी। इसके बाद फिर लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया। अब आज लॉकडाउन-3 की आखिरी तारीख है।
पंजाब सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन
पंजाब सरकार ने 18 मई के बाद राज्य से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। हालांकि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि 18 मई के बाद से ज्यादातर दुकानें खुलेंगी। छोटे व्यापारियों को काम की इजाजत दी जाएगी।
पीएम मोदी ने दिया था संकेत
इससे पहले पिछले मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा। हालांकि उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दिया था।
कंटनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जोन में मिल सकती है छूट
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मई से शुरू होने जा रहे लॉकडाउन के चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है। इस चरण में हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्यों को मिलने की उम्मीद है। हालांकि शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाने जैसे प्रावधान सभी के लिए जरूरी रहेंगे।
ऑरेंज जोन में पाबंदियों में होगी कमी
चौथे चरण के लॉकडाउन में ऑरेंज जोन में भी बहुत कम पाबंदियां रहेंगी। रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में सख्ती रखी जाएगी। ऐसे में रेड जोन में सैलून, नाई की दुकान और चश्मे की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस राज्य सरकारों के सुझावों के आधार पर गृह मंत्रालय जारी करेगा। राज्य सरकारों को शुक्रवार तक अपने सुझाव देने को कहा गया था।
संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 4987 मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है। देश में कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 53,946 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।