मासिक पास टिकट वाले यात्री ट्रेन में नहीं कर पाएंगे सफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद: मुरादाबाद रेल मंडल के 25 स्टेशनों पर रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर शुरू हो गया लेकिन, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारों को फिलहाल रियायती टिकट नहीं मिलेगा। यही नहीं पहली जून से चलने वाली ट्रेनों में मासिक टिकट लेकर चलने वाले दैनिक यात्री सफर नहीं कर पाएंगे।
मंडल में क्लास ए व क्लास बी श्रेणी के 25 रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर चालू हो गया है। क्लास ए श्रेणी के स्टेशन पर दो काउंटर खोले गए हैं। यहां ट्रेनों को आरक्षण चार्ट की सुविधा भी है। बी श्रेणी के स्टेशन पर एक काउंटर खोला गया है। वैसे स्टेशन जहां एक ही काउंटर से जनरल व रिजर्वेशन टिकट दिया जाता है, वहां काउंटर नहीं खोला गया है। आधे घंटे बंद रहा काउंटर
दोपहर 12 बजे एकाएक नेटवर्क गायब होने से रिजर्वेशन टिकट बनना बंद हो गया है। तकनीकी कर्मियों ने इसकी सूचना मुख्यालय को दी और दोपहर 12.30 बजे नेटवर्क मिलने के बाद रिजर्वेशन काउंटर चालू हो गया। वरिष्ठ नागरिक व पत्रकारों को नहीं मिलेगा रियायती टिकट
पहली जून से चलने वाली ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार व अन्य को रियायती टिकट नहीं मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को पहले की तरह लोअर बर्थ उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं मासिक टिकट वाले यात्री भी सफर नहीं कर पाएंगे। जबकि दिव्यांग, कैंसर, एड्स हार्ट जैसे 11 प्रकार के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को रियायती टिकट मिलेगा। सांसद, विधायक को पहले की तरह टिकट मिलना जारी रहेगा। रुपये लेने के बाद हाथ को सैनिटाइज करने का आदेश
कोरोना से बचाव को काउंटर पर बैठे कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर दिया गया है। यात्रियों के रुपये लेने के बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने का आदेश दिया है। रेलवे ने कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि रेल मंडल के 25 स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर चालू हो गया है।