Today Breaking News

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ने के चलते अब बिजली बिलों को जमा करने की तारीख भी बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को देय तिथि तक मिलने वाले एक प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा और उन्हें विलंब भुगतान के अधिभार से भी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मार्च से मई 2020 के बीच सृजित सभी बिल, जिनकी देय तिथि 31 मई से पहले थी, उसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को देय तिथि तक मिलने वाले एक प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा और उन्हें विलंब भुगतान के अधिभार से भी राहत मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल प्रोविजनल आधार पर बने हैं, उनकी वास्तविक रीडिंग से बिल बनाते समय प्रोविजनल बिल को समायोजित कर दिया जाएगा। इस अवधि में किया गया भुगतान भी खुद-ब-खुद समायोजित होगा।

'