Today Breaking News

मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों देवैथा निवासी मोहम्मद आदिल खान ने हिंदी भाषा में अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

इसके साथ ही वह अफवाह भी फैला रहा था। विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही थी। रविवार को दिन में मुखबिर से सूचना मिली कि वह गांव में मौजूद है। पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर जेल भेज दिया गया।
 
 '