Today Breaking News

1 जून से स्‍पेशल के रूप में चलेंगी पुष्‍पक व गोमती सह‍ित 21 जोड़ी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की ट्रेंनों की सूची

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, रेलवे एक जून से पुष्पक एक्सप्रेस और गोमतीनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाएगा। इन ट्रेनों के नंबर के आगे से एक की जगह शून्य लग जाएगा। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। रेलवे ने यात्रा के लिए नियम भी तय कर दिए हैं। रेलवे देश भर में 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत एक जून से करेगा। जिसमें 21 जोड़ी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।

ट्रेन में एसी और स्लीपर दोनों ही क्लास के यात्री अपना टिकट बुक करा सकेंगे। जनरल बोगी के लिए भी रिजर्वेशन टिकट जारी होंगे। यात्री 30 दिन पहले तक अपना टिकट बुक करा सकेंगे। तत्काल व प्रीमियम तत्काल के टिकट नहीं होंगे। आरएसी व वेटिंग के टिकट जारी होंगे। चार्ट बनने पर वेटिग् टिकट वाले यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। ट्रेनों का करंट टिकट उसके छूटने के दो घंटे पहले तक जारी होंगे। याित्रयों को फेस कवर और मास्क् लगाना होगा। साथ ही आरोग्य सेतु एप भी माेबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। उनको ट्रेन छूटने से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना हाेगा। ट्रेनों की रसोई यान में पैक्ड फूड व पानी ही मिलेगा। एसी बोगी में बेडरोल नहीं मिलेगा।

चलेंगी यह ट्रेनें
  • 01015 16 कुशीनगर एक्सप्रेस
  • 02229 39 लखनऊ मेल
  • 02391 92 श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 02419 20 गोमती एक्सप्रेस
  • 0240708 कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • 02357 58 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस
  • 02533 34 पुष्पक एक्सप्रेस
  • 02555 56 गोरखधाम एक्सप्रेस
  • 02417 18 महामना एक्सप्रेस
  • 09165 66 67 68 साबरमती एक्सप्रेस
  • 02557 58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • 02419 29 सुहेलदेव एक्सप्रेस
  • 02433 34 आनंद विहार गाजीपुर एक्सप्रेस
  • 04673 74 शहीद एक्सप्रेस
  • 04649 50 सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 02541 42 गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट
  • 09089 90 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 09037 38 39 40 अवध एक्सप्रेस
  • 02565 66 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
'