Today Breaking News

खुद के साफ्टवेयर से बना रहा था स्पेशल ट्रेनों का कंफर्म टिकट, CBI टीम ने दलाल को किया गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे की छापेमारी में एक टिकट दलाल पकड़ा गया। ये दलाल खुद के साफ्टवेयर से स्पेशल ट्रेनों का टिकट बना रहा था। मौके पर टीम को दस टिकट बरामद हुए हैं। सिस्टम में सुपर तत्काल सॉफ्टवेयर पाया गया है। जोकि ओटीपी आटोमेटिक अवॉइड करता है। गिरफ्तार कमलेश कुमार 37 वर्ष पुत्र रोशन लाल वर्मा सेक्टर ई राजाजीपुरम लखनऊ का निवासी है। टीम को मौके पर एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक मोबाइल फोन व 3530 रुपया बरामद किया।

लॉकडाउन में सरकार द्वारा चलाये जा रही स्पेशल ट्रेनों का टिकट सॉफ्टवेयर से कंफर्म करके दलाली करने की  जानकारी सीआईबी अमित कुमार राय को मिली। उन्होंने आठ लोगों की टीम के एसआई कैलास प्रसाद समेत अनिरूद्ध चंद्र शर्मा, राजेश कुमार शाही, कौशल कुमार शुक्ला, अरविंद चंद्र, राजनारायण राय, राकेश धर दुबे गणेश प्रसाद के साथ राजाजीपुरम स्थित रॉकऑन साइबर कैफे पर छापा मारा। जहां पर स्पेशल ट्रेन की आगे की यात्रा का दो ई टिकट, जिसकी कीमत 2800 रुपये का प्रिंट जप्त किया, वहीं पीछे की यात्रा का आठ ई टिकट 6570 रुपये का बरामद हुआ। 11 अलग-अलग आईडी से 325 ई टिकट बने पाए गए। 

'