आज से सभी पीएचसी और सीएचसी पर मरीजों का इलाज शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र)और सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) को गुरुवार से खोलने का आदेश हो गया है। अब यहां पर लॉकडाउन से पहले की तरह ही सभी प्रकार का इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। सभी जगह प्रभारियों को कोरोना से बचाव और गाइडलाइन के अनुसार ही मरीजों की स्क्रीनिंग करके इलाज देना होगा।
लॉकडाउन से नहीं मिल रहा था इलाज
राजधानी के शहरी क्षेत्र में आठ और ग्रामीण में 11 सीएचसी/बीएमसी हैं। जबकि शहर में 52 पीएचसी हैं। कोरोना के बढ़ते मरीजों और लॉकडाउन को देखते हुए इनमें सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था। कुछ समय पहले सीएचसी को खोलकर फीवर क्लीनिक में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जाने लगा। वहीं सीएमओ ने शहरी पीएचसी को पूरी तरह से बंद करा दिया था। इससे मरीजों को इलाज मिलने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थी।
शासन के निर्देश पर संचालन शुरू
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद गुरुवार से राजधानी की सभी पीएचसी और सीएचसी में सामान्य रूप से इलाज देने का आदेश कर दिया गया। इसमें इमरजेंसी के साथ ओपीडी में भी मरीजों को इलाज दिया जाएगा। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इलाज देंगे।