गाजीपुर: वाहन चेकिंग के दौरान 8 बाइकों के साथ 6 चोर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाहन चेकिंग के दौरान छह बाइक चोरों को आठ बाइकों के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि सैदपुर कोतवाली प्रभारी रंविद्र भूषण मौर्या हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान बाइक चोरों को धर-दबोच लिया गया। पकड़े गये चोरों में चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मझलेपुर गांव निवासी शिवम श्रीवास्तव, सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर पांच निवासी राहुल वर्मा उर्फ अंकित, विक्रमपुर निवासी विशाल वनवासी, महमूद अली नितेश सिंह उर्फ बच्चा तथा बिहार के सासाराम रोहतासा थाना करगटर बहुअरा गांव निवासी राधेश्याम यादव हैं। इनके पास से 8 बाइक तथा 800 नकदी बरामद किया। यह लोग अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर को मिटाकर बिहार ले जाकर बेंच देते थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10 हजार रुपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
