Today Breaking News

गाजीपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने के लिए जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कॉंग्रेस पार्टी जिला इकाई गाज़ीपुर के अध्यक्ष सुनील राम ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर  मंगलवार को एक विशेष मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने कॉंग्रेस के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष और लोकप्रिय विधायक अजय कुमार लल्लू के योगी सरकार द्वारा गिरफ्तारी और उनपर लगाए गए झूठे आरोपो की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि आज लोअर कोर्ट से अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, जिसमें प्रदेश की योगी सरकार ने उनपर मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर झूठी राजनीति का आरोप लगाया है और फर्जी दस्तावेज लगा कर उन्हें फसाया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। 

हम सभी कॉंग्रेस और आम लोग आज राष्ट्रपति जी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी गाज़ीपुर के माध्यम से देने जा रहे हैं कि हमारे लोकप्रिय कॉंग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष को विशेषाधिकार का प्रयोग कर तत्काल रिहा किया जाए। क्योंकि वे गरीबो मजलूमो और सड़क पर पैदल चल रहे गरीबो की मदद करने गए थे और उन्हें प्रदेश सरकार ने राजनैतिक साज़िश का शिकार बनाकर जेल में बंद करने का काम किया है, जिसकी हम भर्त्सना करते हैं। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष सुनील साहू ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग करते हुए उन्हें जल्द रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है और हम प्रदेश की भाजपा सरकार के दमनकारी नीति की कठोर शब्दो मे निंदा करते हुए अजय कुमार लल्लू के शीघ्र रिहाई की मांग करते हैं। इस अवसर पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने भाजपा के नीतियों को तुगलकी और देश को पीछे धकेलने वाली बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस सरकार को बार बार चेताया है। कोरोना संक्रमण की बात समय रहते बताई लेकिन ये सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना जानती है और इसी सोच के तहत अजय कुमार लल्लू को जेल में बंद किया गया है। जिसके लिए हम सब मिलकर आंदोलनरत हैं और इनकी कड़ी निंदा करते हैं। इस अवसर पर चंद्रिका सिंह, जनक कुशवाहा,अजय श्रीवास्तव, लाल साहब यादव,  शंटू जैदी, हिमांशु श्रीवास्तव, अनुराग पांडे ,मनीष राय ,राजेंद्र भारती, छोटू,अद्वि लोग उपस्थित रहे।

'