गाजीपुर: गांव में पहुंचे मोर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से हुए लॉकडाउन के बीच जंगली जानवरों के गांव और शहर की ओर आने की बात सुर्खियों में है। ग्रामीण इलाके में मोर मिलने से लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है। बारा गांव के मोहल्ला पूरब तरफ बरतर में भटकते हुए एक मोर पहुंच गया। यह देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोबाइल से सेल्फी लेने की होड़ मच गई। बाद में कुछ ग्रामीणों के सहयोग से मोर को पकड़ा गया तथा इसकी सूचना बारा चौकी पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर को अपने कब्जे में ले लिया तथा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज बारा राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहारे एक मोर पकड़ा गया इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई।