मुफलिसी के साथ सरकार की मार, घर में ना रोटी दाल, क्या करे बेचारा राजकुमार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़। ये नाम से राजकुमार हैंं? हकीकत में बहुत लाचार। गरीबी ने दामन पकड़ा तो छोड़ा नहीं। अब सरकारी अफसरों की मार है। वे आशियाना न होने से छोटी सी दुकान में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैैं, परंतु कागजों में उसके नाम पर दो मकान दर्ज हैैं। प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक आवास दिलाने की गुहार लगाई लेकिन पक्के मकान की रिपोर्ट ने कुछ नहीं होने दिया। राजकुमार स्वयं को गरीब साबित करने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हैैं, लेकिन अफसरों की नजर में तो सरकारी रिपोर्ट ही सही है।
न जमीन है, न आय
लोधा ब्लॉक के गांव बढ़ौली फतेह खां निवासी राजकुमार पत्नी गीता, दो बेटे व एक बेटी के साथ 40 वर्गगज के खुले परिसर में रहते हैं। यहीं एक कोठरीनुमा दुकान है, जिसमें बारिश, आंधी, गर्मी से बचने के लिए अनाज, राशन समेत अन्य सामान रख लेते हैं। पेशा मजदूरी है। इससे रोटी-सब्जी व बच्चों की दवा-दूध का ही खर्च बमुश्किल निकलता है। न जमीन है, न आय का दूसरा कोई जरिया। राजकुमार ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के लिए ब्लॉक पर आवेदन किया था। बिना जांच के ही पक्का मकान होने की रिपोर्ट लगा दी गई।
यह कैसे हुआ यह पता किया तो बताया गया कि पंचायत स्तर से ही दो अलग-अलग घर दिखाए गए हैैं। राजकुमार ने प्रधान, बीडीओ, डीएम व सीएम तक से शिकायत की। सरकार में सुनवाई इतनी आसान कहां? अफसर रिपोर्ट में अपात्रता की श्रेणी देखकर आवास देने से इन्कार कर देते हैं।
बारिश की सता रही चिंता
लोग इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण से भयभीत हैं, मगर राजकुमार को बारिश के मौसम का डर सता रहा है। बारिश में कई बार चारपाई के नीचे बच्चों को सुलाना पड़ता है। फिर भी राजकुमार कहते हैैं कि साहब, कभी तो कोई सुनेगा।
नौ हजार लोगों को मिलेगा लाभ
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक सचिन कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी। जांच में राजकुमार गरीब मिलते हैैं तो पात्रता की श्रेणी में रखा जाएगा। जिले में नौ हजार लोगों को आवास का लाभ मिलना है। गलत रिपोर्ट लगाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। बढ़ौली फतेह खां के पंचायत सचिव संजीव चौधरी का कहना है कि पहले से ही राजकुमार की रिपोर्ट अपात्रता की लगी है। इसमें दो घर होने की जानकारी दी गई है। मैं फिर भी जांच करने जाऊंगा। अगर पात्र है तो आवास का लाभ दिया जाएगा।
