Today Breaking News

चक्रवाती तूफान निसर्ग का असरः पूर्वांचल के जिलों में हुई झमाझम बारिश, पेड़ और कच्चे मकान गिरे, तीन की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। पूर्वांचल के जिलों में बृहस्पतिवार से ही चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर दिखने लगा। दिन में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। देर रात को वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्य मंडल के जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कई जगह तेज हवाएं भी चलीं। इस दौरान कई कच्चे मकान गिर गए।

मिर्जापुर में पुराने मकान का बारजा गिरने से मलबे में दबकर दो वर्ष की मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। कई जिलों में विद्युत आपूर्ति भी ठप है। वाराणसी में दो तीन दिनों से तेज धूप, उमस के बाद बृहस्पतिवार को मौसम का मिजाज बदल गया।

दिन में बूंदाबादी, शाम को नम हवा चलने के बाद रात भर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे उमस से राहत  मिली। उधर मौसम में बदलाव की वजह से ही 24 घंटे में अधिकतम तापमान भी छह डिग्री कम होकर 36 से 29. 6 तक पहुंच गया है।  मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। बताया कि दक्षिणी पश्चिमी नम हवाओ का दबाव अभी बना है। इस वजह से शुक्रवार को भी वाराणसी समेत आसपास के जिलों में आंधी और हल्की से तेज बारिश आने की संभावना है। मिर्जापुर में रात में शुरू हुई बारिश के दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन बरौधा बाजार में एक पुराने मकान का बारजा गिर जाने से मलबे में दबकर दो वर्ष की मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।


घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में 50 वर्षीय मुन्नी पुत्री स्व. गुलहसन, 55 वर्षीय विल्किस बेगम पत्नी हारून रसीद उर्फ कौसर व दो वर्षीय वानिया पुत्री हिना की मौत हो गई। हादसे में हारून रसीद की पुत्रियां हिना 24 वर्ष, पलक 17 वर्ष, फरीन 16 वर्ष व पुत्र जैद 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

 भदोही में रात भर बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। अभी भी रिमझिम बारिश हो रही है। बलिया में रात 12:00 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश अभी तक जारी है। पूरी रात बिजली कड़कती रही। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं और वे धान की बेहन लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। गाजीपुर में आधी रात से शुरू हुई बरसात सुबह तक जारी रही।

बारिश से हरी सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा है। जौनपुर में रात 11 बजे से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। ब्रेक डाउन के कारण आधे शहर में भोर से ही बिजली बंद है। धान की नर्सरी डालने में जुटे किसानों के लिए बारिश काफी मुफीद साबित हुई है।

आजमगढ़ में रात में 11 बजे के लगभग तीन-चार घंटे बारिश हुई है। अभी तक बूंदाबांदी हो रही है। मऊ में भी रात 12 बजे के बाद शुरू हुई बारिश अभी जारी है। बारिश से स्टेडियम के ग्राउंड में पानी भर गया। चंदौली में भी तेज हवा संग बारिश से नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली नहीं आने से लोग परेशान हैं।

सोनभद्र जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। नगरपालिका वार्ड एक दलित बस्ती में एक व्यक्ति का कच्चा मकान गिर गया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलखुड़ी मोड़ के पास यूकेलिप्टस का पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे सुबह सात बजे तक आवागमन बाधित रहा। 

 
 '