डूब रहे अपने-अपने पति को बचाने लिए गंगा में कूदीं तीन महिलाएं लापता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, संभल. संभल जिले के सिसौना डांडा गंगाघाट पर गंगा में नहाते पतियों को डूबता देखकर महिलाएं उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ीं। कड़ी मशक्कत से पति तो बाहर निकल आए, लेकिन तीनों महिलाएं डूब गईं। गंगा में लापता हुईं महिलाओं को तलाशने के लिए गोताखोर जुट गए मगर कई घंटों बाद भी पता नहीं चल पाया। प्रयास जारी रहा। घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
रजपुरा थाना इलाके के गांव डुबटा खुर्द निवासी चमन पुत्र खेम चंद की शादी रविवार को संपन्न हुई। गंगा में मढ़ा सिराने के लिए सोमवार को चमन की बहन सुनीता (30 वर्ष) पत्नी बंटी निवासी आदमपुर अमरोहा, कामिनी (22 वर्ष) पत्नी दिनेश निवासी गवां संभल और सुनीता की ननद मीनाक्षी पत्नी रामबहादुर निवासी नरौली चन्दौसी पतियों और बच्चों के साथ सिसौना डांडा गंगाघाट पर पहुंचीं। तीनों महिलाएं दोपहर करीब एक बजे नहाने के बाद गंगा से बाहर आ गईं। तब दिनेश गंगा में नहाने लगा। दिनेश का पैर फिसला तो उसे बचाने के लिए बंटी भी गंगा में कूद पड़ा। प्रयास के बावजूद वह सफल नहीं हुआ और दोनों गहरे पानी में जाते दिखाई दिए। इस पर पतियों को बचाने के लिए सुनीता और कामिनी के अलावा मीनाक्षी ने भी गंगा में छलांग लगा दी।
इस बीच रामबहादुर बच्चों को लेकर शोर मचाने लगा। तमाम प्रयास करने पर दिनेश और बंटी तो गंगा से निकल आए, लेकिन तीनों महिलाएं डूब गईं। घटना की सूचना मिलने पर बुलंदशहर के अनूपशहर के पुलिस प्रशासन के अलावा रजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
गोताखोरों ने गंगा में महिलाओं तलाश करने का काम शुरू कर दिया, लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चल पाया। रजपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं के गंगा में डूबने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को लगाया गया था। घटनास्थल बुलंदशहर जिले का होने के कारण वहां के एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे। इस पर रजपुरा पुलिस वापस लौट आई। बताते चलें कि इस समय गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है।