Today Breaking News

CM योगी पांच अगस्त से पहले एक बार और करेंगे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का दौरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नींव पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कोई भी कसर छोडऩे को तैयार नहीं है। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त को आगमन से पहले 25 जुलाई को अयोध्या में इंतजाम परखने के बाद एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी अपने विभाग की तैयारी परखेंगे। वह लखनऊ आ गए हैं। उनका भी कल अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम को आज अपने सरकारी आवास पर भी धर्मार्थ कार्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण की मौजूदगी में बृजभूमि की रजतशिला का पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को अयोध्या में शानदार भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। उन्होंने बीते शनिवार को वहां जाकर एक बार तैयारियों को देखा है। वह कल फिर जाकर पीएम मोदी के आगमन के कार्यक्रम को परखेंगे। इससे पहले मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अयोध्या का दौरा करके तैयारियों को परखा था। अब डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक बार अयोध्या का दौरा करेंगे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज देर शाम मथुरा के प्रमुख तीर्थों की रज से तैयार की गई रजतशिला का अपने सरकारी आवास पर पूजन किया। यह रजतशिला अयोध्या में पांच अगस्त के भूमिपूजन के लिए तैयार की गई है। रजतशिला पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी तथा स्वामी नवलगिरी भी मौजूद थे।

अयोध्या का दौरा करेंगे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार शाम को लखनऊ पहुंचे। वह शुक्रवार को अयोध्या का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री यहां का दौरा करके जायजा लेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उन्होंने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों और अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की। पर्यटन मंत्री शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे और तैयारियों का पूरा जायजा लेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

'