Today Breaking News

सरयू नदी पूर्वांचल में खतरे के निशान से ऊपर, अन्‍य नदियों के जलस्‍तर में इजाफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। सुबह आठ बजे केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी र‍िपोर्ट के अनुसार तुर्तीपार मेंं सरयू का जलस्‍तर 64.58 मीटर दर्ज किया गया जो खतरेे के निशान 64.01 मीटर और चेतावनी बिंदु 63.01 मीटर सेे उपर बह रही है। इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में पानी भरने से आवाजाही में परेशानी के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचने लगा है। कुछ प्रभावित होने वाले इलाकों में लोग अपने पशुओं को सुरक्षित इलाकों में भी भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। 

सरयू नदी पूर्वांचल में मऊ और बलिया जिले से होकर बहती है जो बलिया जिले सेे आगे बिहार में प्रवेश करते ही गंगा नदी मेंं मिल जाती है। हालांकि अयोध्‍या में सरयू की गति पर ब्रेक लगा है, इससे उम्‍मीद है कि अगर अधिक बारिश न हुई और नेपाल से अकस्‍मात पानी न छोडा गया तो सरयू नदी में बाढ़ की विभीषिका पर नियंत्रण संभव है।

वहीं पूर्वांचल में गंगा, तमसा, सोननद और वरुणा सहित सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों वाले जिले में भी पहाड़ी नदियों के जलस्‍तर में लगातार बढोतरी दर्ज की जा रही है। इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में चिंता की स्थिति बनी हुई है। पूर्वांचल में सबसे पहले सरयू नदी ने खतरेे का निशान पार किया है। अब बाकी नदियोंं का जलस्‍तर भी बढ़ाव की ओर है। जबकि पूर्वांचल में लगातार बारिश की स्थि‍ति बनी होनेे से आगे भी नदियों के जलस्‍तर में कमी का कोई संकेत नहीं है। वहीं मऊ और बलिया जिले में सरयू में बाढ़ आने के बाद से ही किसानों की फसल और पशुओं का चारा भी प्रभा‍वित हो रहा है।

 
 '