Today Breaking News

आधे घंटे में ही मिल जाएगी कोरोना की रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के देखते हुए जांच सुविधा को बढ़ाने के लिए 6000 एंटीजन किट मिलने जा रहा है। जिससे अब आधे घंटे में कोरोना की रिपोर्ट मिल जाएगी।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए यहां 6000 एंटीजन किट मिलने जा रहा है। इस किट के माध्यम से नमूने से आधे घंटे में कोरोना की रिपोर्ट मिल जाएगी। सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए देवरिया जिले को एंटीजन किट देने का फैसला उच्चाधिकारियों ने किया है। इससे जिले के कोरोना संदिग्धों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.आलोक पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात हुई है। जल्द ही यहां 6000 एंटीजन किट मिल जाएगी जिससे आधे घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।

'