गाजीपुर से वाराणसी दवा लेने गई महिला समेत चार कोरोना संक्रमित, एक कोरोना मरीज की हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर से वाराणसी दवा लेने गई एक महिला समेत चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम ने संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। कोविड केयर में भर्ती एक संक्रमित मरीज की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर दिया। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कारागार के 100 बंदियों के स्वैब लिए गए।
दिलदारनगर के मिर्चा गांव निवासी एक महिला लीवर में सूजन होने की शिकायत थी। परिजन उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले गए। जहां स्वैब की जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं नगर के मिश्र बाजार व छोटा महादेवा की एक-एक महिला उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंची। जहां ट्रू नेट मशीन से स्वैब की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इन तीनों महिला संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि भांवरकोल की रहने वाले एक महिला उपचार के लिए बीएचयू गई थी। जहां स्वैब टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इनका उपचार वाराणसी में ही चल रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके ट्रैवेल हिस्ट्री को खंगालने में जुटी हुई है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन इन मुहल्लों को हॉटस्पाट एरिया घोषित करने की तैैयारी में जुट गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम उस इलाके में रहने वाले प्रत्येक लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है।
