Today Breaking News

गाजीपुर: बहुजन समाज के सम्मान के लिए भीम आर्मी का गठन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। मनिहारी हंसराजपुर में बाजार में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की बैठक में शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद के दूत के तौर पर पहुंचे कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त निदेशक देवचंद्र आजाद ने संगठन के लोगों को पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया। साथ ही संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज के लोगों के सम्मान के लिए भीम आर्मी का गठन किया है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आजाद समाज पार्टी का गठन किया गया है। 

मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि विनय सागर ने कहा कि कांशीराम के पद चिह्नों पर चलते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज के लोगों के ऊपर हो रहे दमन अत्याचारों के खिलाफ बिना भय व डर से सड़क पर उतर कर सामंतवादी सोच के लोगों का विरोध कर बता दिया है कि बहुजन समाज का असली हितैषी कौन है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोरखनाथ बौद्ध, कमलाकांत, पंकज कुमार गौतम, संतोष कुमार, श्रीकांत कुमार, बिनोद आदि थे।
'