Today Breaking News

गाजीपुर: मनोज सिन्हा ने मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्‍थल सुल्तानपुर का किया लोकापर्ण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा के कर कमलो से शुक्रवार को मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल सुल्तानपुर-मुहम्‍मदाबाद गाजीपुर का लोकार्पण माँ गंगा के पूजा अर्चना के साथ गंगा तट पर शीलापट्ट का अनावरण करके हुआ। इस अवसर पर शोसल डिस्टेंशिग के साथ आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने राजनीतिक सुचिता के मुर्धन्य स्वरूप श्रद्धेय मित्रसेन जी के पुण्य स्मृति को प्रणाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा की इस पुण्य पवित्र कार्य के प्रति जिन लोगों ने भी  अपना योगदान समर्पित किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महामारी और दहशत के वातावरण मे माँ गंगा से चाहूँगा कि इस कोरोना महामारी से हम सभी जल्द से जल्द उबर जाऐंगे। 

इस अवसर पर प्रधान रामविलास यादव ने गाजीपुर मुहम्मदाबाद, सुल्तानपुरकी धरती का राजनैतिक महत्व का वर्णन करते हुए मित्रसेन प्रधान जी के कृतत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी, सचिव संवर्ग के अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया। मुहम्मदाबाद ग्राम प्रधान अध्यक्ष चंचल सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद आभार प्रकट किया। विधायक अलका राय के प्रतिनिधि पियुष कान्त राय, जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, श्याम राज तिवारी, अखिलेश राय, धनेश्वर बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, सतीश राय, सशांक शेखर राय, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश्वर गिरी तथा संचालन अविनाश प्रधान ने किया। इस अवसर पर इसके निर्माण मे योगदान किए हुए लोगों को मंत्री ने माला पहना कर सम्मानित किया।

'