गाजीपुर: गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में महिला की जलकर मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नन्दगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिहोरी में वृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे ललिता देवी पत्नी मुन्ना उम्र 48 की खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर रिसाव से आग लग गयी जिसमे ललिता की जलकर मौत हो गयी। वृहस्पतिवार को पति मुन्ना पासी नन्दगंज डीजल लेने गया था वही पुत्र प्रद्युम्न खेत मे धान की रूपाई हेतु पानी डाल रहा था। घर पर ललिता देवी अकेली थी और खाना बना रही थी कि गैस रिसाव के चलते आग लग गई और बुरी तरह झुलस गई जिससे कि मौके पर ही मौत हो गई।
आग लगने से घर मे रखा फ्रिज, कपड़ा, बेड पर रखा गद्दा जल गया। घर से धुआं निकलते देख पड़ोसी तथा गांव के लोग मौके पर पहुँचकर देखा तो आग लगी थी किसी तरह पड़ोसियो ने पानी डालकर आग को बुझाया। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है जिसमे एक पुत्री और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। घर पर पति मुन्ना और छोटा पुत्र प्रद्युम्न ही रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुँच कर लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।