Today Breaking News

कुशीनगर एयरपोर्ट से अगले साल शुरू होगी इंटरनेशनल उड़ान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ विभाग के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं निर्माण कंपनी राइट्स के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर कार्यों की प्रगति जानी। उम्मीद जताई कि अगले साल यानि 2021 से इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान शुरु हो जाएगी। 

मंत्री का स्टेट प्लेन सायं 4.18 बजे उतरा और एक घंटा आठ मिनट बिताने के बाद वह 5.26 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुए। मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को अधूरे कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि नए वर्ष में इस एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू कर देनी है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 130 करोड़ जनता के लिए सोचते हैं तो मुख्यमंत्री योगी 22 करोड़ जनता की उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद देश के कोने-कोने व विभिन्न देशों से यहां सैलानी आएंगे। इससे पूरे क्षेत्र में विकास होगा तो नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। आगे कहा कि प्रदेश के जेवर में बन रहा एयरपोर्ट विश्व के 100 बड़े प्रोजेक्टों में से एक है। यह एशिया का सांतवां बड़ा एयरपोर्ट होगा। उड्डयन मंत्री ने डीएम भूपेंद्र एस चौधरी को चल रहे विकास कार्यों की प्रतिदिन निगरानी कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। 

मंत्री के साथ आए विशेष सचिव उड्डयन सुरेन सिंह ने कार्यदायी संस्था राइट्स के अधिकारी विमल कुमार से चल रहे विकास कार्यों की मुकम्मल जानकारी लेने के बाद कहा कि एयरपोर्ट का कार्य नवंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी एके द्विवेदी, सीडीओ आनंद कुमार, एएसपी एपी सिंह, एसडीएम देशदीपक सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह, एसएचओ अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। 

डीएम से मांगा प्रतिदिन के विकास का अपडेट
उड्डयन मंत्री नंदी ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को साथ लेकर निर्माणाधीन एटीसी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद गाड़ी में बैठ कर पूरे एयरपोर्ट का भ्रमण किया। मंत्री ने रन-वे, चहारदीवारी व परिसर में चल रहे भवन ध्वस्तीकरण कार्यों को देखा, इसके साथ एटीसी बिल्डिंग, पुराना टर्मिनल बिल्डिंग व गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। अंत में उन्होंने डीएम से कहा कि इसमें हो रहे विकास कार्यो का प्रतिदिन का अपडेट भेजें।

सांसद, विधायक के नेतृत्व भाजपाईयों ने किया स्वागत
प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी का एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद विजय दूबे व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला मंत्री संतोष दत्त राय, दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश जायसवाल, हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरि, राधेश्याम गोंड, पुण्य प्रकाश तिवारी, उप्र व्यापर मंडल प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष अग्रवाल, सीमा गुप्ता, प्रमिल गुप्ता, दीप मिश्र, पुनीत पांडेय, शैलेंद्र सिंह, अनिल मल्ल आदि उपस्थित रहे।

पहली बार रनवे से एप्रन तक पहुंचा स्टेट प्लेन
अब तक कुशीनगर एयरपोर्ट पर कई बार हवाई जहाज उतरा है मगर शुक्रवार को उड्डयन मंत्री की स्टेट प्लेन पहली बार एप्रन तक पहुंचा। इससे पहले जब भी हवाई जहाज आया, रनवे पर ही खड़ा हुआ। जहाज से यहीं यात्री जनप्रतिनिधि उतरे और फिर यहीं से प्लेन उड़ा। पहले एप्रन नहीं बना था। अब एप्रन का निर्माण पूरा हो गया। इसलिए मंत्री की स्टेट प्लेन रनवे पर नहीं रुक कर एप्रन तक गया। यहीं मंत्री उतरे, जहां नेताओं ने उनका स्वागत किया।

'