Today Breaking News

वाराणसी में कोरोना से तेल-घी के व्यापारी की मौत, मऊ के VDO और रेलवे कर्मचारी समेत 19 पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बुधवार को कोरोना से 25वीं मौत हो गई। विश्वेश्वरगंज के घी-तेल के व्यापारी की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मऊ में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ का जवान भी शामिल है। नए लोगों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 685 हो गई है। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 20 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस प्रकार डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 397 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों में 263 लोगों का इलाज चल रहा है। 

जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को 147 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें विश्वेश्वरगंज के घी तेल के व्यापारी की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मूल रूप से चंदौली के मुगलसराय के रहने वाले 52 वर्षीय व्यापारी की बीएचयू में सोमवार को मौत हो गई थी। वह कई दिनों से कफ और बुखार के साथ ही सांस की दिक्कतों से परेशान थे। उनकी रिपोर्ट बुधवार को आई। उनके परिवार के भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
1-38 वर्षीय पुरुष, शिवपुरवा छित्तूपुर सिगरा
2-48 वर्षीय पुरुष, रोहनिया वाराणसी
3-55 वर्षीय पुरुष, मऊ में वीडीओ, प्रयागनगर कालोनी सुंदरपुर
4-35 वर्षीय पुरुष, सर्जिकल स्ट्रूमेंट शाप,शिवराजनगर कालोनी शिवा ब्वाज हास्टल, लंका,
5-52 वर्षीय पुरुष घी तेल दुकान ‌विश्वेश्वरगंज 
6-24 वर्षीय पुरुष इंजीनियरिंग छात्र विश्वेश्वरगंज
7-50 वर्षीय महिला हाउस वाइफ विश्वेश्वरगंज
8-17 वर्षीय पुरुष छात्र विशेश्वरगंज
9-30 वर्षीय युवती नवाबगंज दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर
10-65 वर्षीय पुरुष मोटर पार्ट्स का दुकानदार, लोहा मंडी मलदहिया 
11-40 वर्षीय पुरुष नेल पॉलिश बनाने वाला, तुलसीपुर मोहिनी कुंज 
12-52 वर्षीय महिला हाउसवाइफ, उमा निलयम अपार्टमेंट पंचवटी रोड रामनगर
13-25 वर्षीय पुरुष एयर कंडीशन टेक्निशियन, सुकुलपुरा दुर्गापुर 
14-51 वर्षीय पुरुष श्रमिक, सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर 
15-28 वर्षीय पुरुष वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करने वाला दैत्रावीर मंदिर हुकुलगंज 
16-60 वर्षीय पुरुष रेलवे कर्मचारी, शास्त्री नगर सिगरा थाना सिगरा
17-45 वर्षीय महिला हाउस वाइफ ऋषि पोखरा गोदौलिया लक्सा
18-32 वर्षीय पुरुष आरपीएफ जवान केसरीपुर थाना रोहनिया 

इन मरीजों में विशेश्वरगंज थाना कोतवाली के छठे, सातवें और आठवें मरीज की रिपोर्ट कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित मिली है। अन्य के संबंध में कोई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री नहीं पायी गयी है। कोरोना इलाज करा रहे 20 मरीजों का सिंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है।

12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए
वाराणसी में 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इनमें छित्तूपुरा शिवपुरवा थाना सिगरा, शिवराज नगर कॉलोनी, शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, एच एस एकेडमी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा, नवाबगंज दुर्गाकुंड, लोहा मंडी मलदहिया, तुलसीपुर मोहिनी कुंज, उमा निलयन अपार्टमेंट पंचवटी रूट थाना रामनगर, दइतरा बाबा मंदिर हुकूलगंज, शास्त्री नगर ऋषि पोखरा तथा केसरीपुर थाना रोहनिया शामिल हैं।

जिले में अब 330 हॉटस्पॉट
इस प्रकार जिले में 330 हॉटस्पॉट हो गए हैं। इनमें 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन और 133 ग्रीन जोन में हैं। बुधवार को प्रज्ञा नगर कॉलोनी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन से रेड जोन में दोबारा आ गया। माधोपुर सिगरा, राजमंदिर कोतवाली, गोपालगंज औसानगंज थाना जैतपुरा, गांधीनगर थाना सिगरा, महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी भेलूपुर, एनआर कॉलोनी थाना कैंट, गिलत बाजार थाना शिवपुर, न्यू गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा, चौकाघाट थाना कैंट, लहरतारा थाना मंडुवाडीह तथा कृष्णा अपार्टमेंट महमूरगंज थाना सिगरा सहित 11 हॉटस्पॉट रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं।  बाबतपुर एवं गौरीगंज दो हॉटस्पॉट ऑरेंज जॉन से ग्रीन जोन में आ गए हैं।
'