Today Breaking News

घर पर चस्पा होगा पोस्टर, बाहर घूमने पर निरस्त होगा होम आइसोलेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। होम आइसोलेशन के रोगियों के घर पर पोस्टर चस्पा होंगे। उस पर मरीज के पॉजिटिव होने की जानकारी लिखी जाएगी। इस दौरान मुहल्ला समिति व क्षेत्रीय पुलिस मरीज के बाहरी मूवमेंट पर नजर रख सकेंगे। वहीं, बाहर मिलने पर उसे अस्पताल शिफ्ट कर दिया जाएगा।

शहर में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह मरीज बाहर घूमकर कहीं संक्रमण न फैला दें, इसकी निगरानी कड़ी की जाएगी। लिहाजा, होम आइसोलेशन में मरीजों के घर पर पोस्टर चस्पा किया जाएगा। मुहल्ला समिति, पार्षद व क्षेत्रीय पुलिस होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घरों की निगरानी करेंगे। इस दौरान मरीज घर के बाहर घूमते पाया गया तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम पर दे दी जाएगी। ऐसे मरीजों का होम आइसोलेशन निरस्त कर अस्पताल शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन के रोगियों को किट उपलब्ध कराएगा। यह शुल्क क्या रहेगा, इस पर शासन निर्णय करेगा। किट में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर व दवाएं होंगी।

केजीएमयू में भर्ती मरीज को किया डिस्चार्ज, दोबारा बिगड़ी हालत से मौत
केजीएमयू में लिवर रोग से पीडि़त मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, घर पर उसकी दोबारा हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिवारजन मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। आरोप है कि केजीएमयू में महंगी जांचें कराने के बावजूद भी मरीज को मुकम्मल इलाज न मिल सका। 

डालीगंज निवासी सचिन को लिवर की समस्या थी। गत सप्ताह परिवारजन मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान कोविड समेत कई जांचें कराई गईं। वहीं, इलाज मुक्कमल नहीं मिल सका। आरोप है कि डॉक्टर ने परिवारजनों से फाइल पर लिखवाकर डिस्चार्ज कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक मरीज बेहोश होकर घर में गिर गया। इसके बाद उसे दोबारा ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने फिर से कोविड टेस्ट होने पर ही देखने की बात कही। इसके बाद तीमारदार मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल गए। बलरामपुर अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे इमरजेंसी पहुंचे मरीज को मृत घोषित कर दिया। परिवारजनों के मुताबिक, केजीएमयू में समय पर इलाज नहीं मिला। सिर्फ महंगी जांचें ही कराई गईं। इसके चलते सचिन की मौत हो गई। वहीं संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने घटना की जानकारी से इन्कार किया।
'