Today Breaking News

गाजीपुर: चुनौतियो का सामना करने के लिए हमेंशा तैयार रहें आरक्षी- DM

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस लाईन आरटीसी में प्रशिक्षणाधीन रहे रिक्रूट आरक्षी का दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न हुआ। आरटीसी गाजीपुर द्वारा अपने गौरवशाली इतिहास को आगे बढाते हुए एक और प्रशिक्षुओ का बैच 2020 के दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, तथा विशिष्ट अतिथि जिला जज राघवेन्द्र रहे। इस बैच में कुल 382 रिक्रूट आरक्षी दिनांक 24.12.2019 को आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आर टी सी गाजीपुर में अपना आगमन कराये जो मूल रूप से जनपद देवरियां, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, व बिहार प्रान्त के मूल निवासी है। इनकी वर्तमान नियुक्ति 20वी, 26वी, 32वी, 34वी, 35वी, 36वी, 39वी, एंव 48 वी वाहिनी पीएससी में है। 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी ने  अपने सम्बोधन में कहा कि आज से आप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी सेवा देने को तैयार है। अब से आप व्यवस्था के अंग होने जा रहे है। आपके प्रशिक्षण  से पूर्व एंव बाद की सोच मे जरूर बदलाव आया होगा। पूर्व में आपकी पुलिसकर्मियों के प्रति जो सोच रही  होगी आगे चलकर वही सोच रखनी होगी। प्रशिक्षण के बाद पहले की सोच तथा बाद की सोच में क्या गलत था, और क्या सही था, को जाना होगा। उन्होने कहा कि अब आपके अन्दर ऐसा भाव होना चाहिए जिस प्रकार व्यवस्था में आने से पहले पुलिसकर्मियो के प्रति रहा हो। 

आपने कोरोना जैसी महामारी के होते हुए भी धैर्य एंव संयम के साथ एक चैलेंजिग टाईम में प्रशिक्षण को पूरा किया और आगे भी सरकारी सेवामें रहते हुए इसी तरह के चैलेंजेज आपके जीवन में आयेगे। प्रशिक्षण में  जो कुछ भी आपने सीखा है, उसे अपनी जीवन में उतारे और देश के सामने आने वाले किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होने प्रशिक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की पूरी टीम को शुभकामनायें दी। उपस्थित जिला जज राधवेन्द्र ने अपने सम्बोधन  में कहा कि जिस दिन आप अपने फिल्ड में तैनात होगे तो यही प्रशिक्षण काम आयेगा। 

अनुशासन में रहकर नियमानुसार कार्य करना, मौके पर कॉमनसेंस ही उन परिस्थितियों मे आपके अन्दर स्वयं उत्पन्न होगा या उत्पन्न हो जाये यही प्रशिक्षण का मतलब है। उन्होने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षणार्थी को जीवन में अनुसासित , कर्तव्यपरायण रहकर इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ ले तथा समाज और देश को उन्नत की ओर ले जाये। प्रशिक्षण अवधि के समय अन्तः विषयों में विषयवार अंकित रिक्रूट आरक्षियों ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वालो में प्रथम प्रश्नपत्र में गुड्डु पटेल, द्वितीय प्रश्नपत्र में सजीत कुमार, तृतीय प्रश्नपत्र में अमित कुमार, चतुर्थ प्रश्नपत्र में सुरेश यादव, एंव पंचम प्रश्नपत्र में बृजेश यादव रहे। 

बाह्य विषयों में शारीरिक प्रशिक्षण में ओमप्रकाश यादव, पदाति प्रशिक्षण में तपेश कुमार झा, शस्त्र प्रशिक्षण में सौरभ तिवारी, फील्ट क्राफ्ट एवं टैक्टिस में राहुल पटेल, साक्षात्कार सौरभ सिंह, सर्वाग सर्वोत्तम मे रोहन यादव,  परेड कमान्डर प्रथम में राहिल सिंह, परेड कमान्डर द्वितीय में सुशील कुमार, परेड कमान्डर तृतीय  में प्रवीण कुमार तथा तकनीकि एवं कार्यालय विशेष योगदान में त्रिभुवन विश्वकर्मा रहे जिसे मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी ने समस्त रिक्रूट आरक्षी को शपथ  दिलाई। मौके पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा एंव अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित थे।
'