Today Breaking News

गाजीपुर: 48 घंटे में 115 मिले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर से लेकर देहात तक जांच में अब सामुदायिक संक्रमण से बड़ी संख्या में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ रही है। गाजीपुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढोत्तरी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। शनिवार को देर रात तक 60 और रविवार को 55 मरीज कोरोना पाजिटिव आए तो तीन सैकड़ा भर से अधिक मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। 

जिले में आज तक 45 हजार से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का दावा किया गया है। इसमें से की जांच कराई जा चुकी है। जिसमें 2165 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, वहीं 43 हजार 410 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि एक हजार से अधिक संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है। संक्रमित केसों की संख्या अब ढाई हजार के करीब पहुंच गई है, जिसके बाद भय बढ़ गया है। मरीजों में इलाज के बाद 886 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है, वहीं 1240 से अधिक मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। वहीं 15 संक्रमित मरीज जान भी गंवा चुके हैं।


शुक्रवार को जांच टीमों ने गाजीपुर जिला अस्पताल से लेकर देहात के सीएचसी और पीएचसी तक 994 सैंपल भरे गए। इसमें 160 आरटीपीटीआर, 51 ट्रूनॉट और 791 एंटीजेन किट से लिए गए। शहर से जमानियां, रेवतीपुर, भदौरा, गहमर, सेवराई, सैदपुर, मुहम्मदाबाद, मनिहारी, देवकली, बिरनो, करंडा में सैंपल भरे। कासिमाबाद, बाराचंवर, मरदह में एंटीजेन किट से जांच हुई। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो गए। 

115 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही इन सभी मरीजों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन और कुछ लोगों को कोविड-19 एल वन हास्पिटल का विकल्प दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए 361 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं जिला अस्पताल में 13, अवध में सात, गैर जनपद में 7, कोविड लेवल -1 अस्पताल सहेड़ी 121 मरीजों का इलाज जारी है। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है।

इन इलाकों में मिले कोरोना पाजटिव
कोरोना जांच रिपोट के अनुसार मुहम्मदाबाद में 200 सैंपल भरे गए जिसमें 20 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए।भांवरकोल के गोडउर में सौ लोगों की सैंपलिग के बावजूद कोई पाजिटिव नहीं मिला। रेवतीपुर और देवकली में छह-छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। जिला अस्पताल में सैंपल भरे गए जो निगेटिव थे।वहीं जिले में 97 मरीज आज की जांच में संक्रमित मिले। इनमें से एक मरीज सुहवल थाने पर तैनात सिपाही, मोहम्मदाबाद के सहनिंदा मुहल्ला निवासी 8 और कुल 22 पाजिटिव मिले। सदर क्षेत्र में9, भदौरा ब्लाक में पांच, देवकली में 13, करंडा में पांच, कासिमाबाद में दो, मनिहारी में एक, मरदह में एक संक्रमित मिला। रेवतीपुर में सात, सादात में चार, सैदपुर में 16, बाराचंवर चार, जमानियां चार, जपुन्ना एक, गठौली में एक संक्रमित मिले।


कोरोना संक्रमित महिला की मौत
खानपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कोरोना संक्रमण से रविवार को एक और मौत हो गई। खानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर में शनिवार की दोपहर में कोरोना संक्रमित सकीला बानो को मौत हो गयी। सकीला बानी (50) पति हनीफ़ रामपुर निवासी हैं। वही उनके परिवार में पति हनीफ़ सहित परिवार के पांच लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है।

'