Today Breaking News

गाजीपुर: सीडीपीओ जमानियां सहित 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जमानियां सीडीपीओ सहित 29 मरीजों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। इसके साथ ही सर्वे टीम कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार करने में जुटी है। जिससे उनकी जांच कराकर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। 
अब तक जिले में 28 हजार 933 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1675 पहुंच गई है। जबकि 665 मरीज स्वस्थ हो गए है, वहीं 12 की मौत हो चुकी है। संक्रमित केस का आंकड़ा 998 पहुंच गया है। वहीं 25 हजार 739 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

शहर से लेकर गांव तक सोमवार को 29 मरीज संक्रमित मिले है। इसमें नगर के नवापुरा के एक, पुलिसलाइन के एक, सुभाकरपुर लावा में एक, सेवराई में एक, गहमर में एक, नंदगंज में पांच, जमानियां क्षेत्र में सात, दुल्लहपुर में एक, सुकहा में दो, सोनवर्षा में एक, मुबारकपुर काजिम में एक, मुहम्मदाबाद में एक, रेवतीपुर में एक मरीज मिले है। अब इसमें से लक्षण रहित मरीजों की सूची तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है। जिससे इन्हें होम आइसोलेट किया जा सके। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि पांच मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आया है।

 
 '