Today Breaking News

गाजीपुर: 4 महिलाओं समेत 65 मिले कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1829

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बुधवार की देर रात चार महिला समेत 24 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि गुरुवार की देर शाम सात बजे 41 और नए संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन की नींद हराम है। एक मरीज के मौत के बाद उसकी कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। होम आइसोलेशन से 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ऐसे में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1829, स्वस्थ 770 और 14 की मौत हो चुकी है। जबकि सक्रिय केस 1045 हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने से जिले के आला अफसर चिंतित हैं। कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या से भी अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार ने थोड़ी राहत दी है, जबकि धीरे-धीरे मौत के बढ़ते आंकड़ों  ने मुश्किल में डाल दिया है।

इसमें बरहपुर एक, सैदपुर दो, औड़िहार एक, जखनिया एक, रामपुर 10, वार्ड नंबर 12 सैदपुर एक, वार्ड नंबर 21 मुहम्मदाबाद एक, दुल्लहपुर एक, लौधीपुर सैदपुर एक, देवापार दो सोनवल एक, रामपुर उर्फ सलेमपुर एक और दुल्लहपुर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला।

सर्विलांस की टीम इनकी सूची तैयार कर जहां इन्हें ट्रेस कर लक्षण रहित और लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर चुकी है। वहीं सर्वे टीम द्वारा इनके संपर्क आए लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे समय रहते उनकी जहां जांच कराई जा सके। वहीं संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। महामारी नोडल एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि देर रात 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं देर शाम 41 और कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
'