किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप, नशीली दवा देकर दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया दुष्कर्म
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र में किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिर्जापुर के चुनार से गायब किशोरी को नशीली दवा देकर वेश्यावृत्ति कराई गई। करीब दो महीने तक उसके साथ दर्जनों लोगों ने गैंगरेप किया। किशोरी ने इस दौरान दो बार भागने की कोशिश की।
पहली बार नशे की हालत में ही वह भाग कर सड़क पर आ गई लेकिन बंधक बनाने वालों ने बीमार बताकर दोबारा कैद कर दिया। शनिवार को वह भागी तो सीधे चौराहे पर खड़ी पुलिस के पास पहुंच गई। किशोरी के परिवार वालों ने चुनार में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। फिलहाल एक ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत तीन महिलाओं और 10 पुरुषों के नाम सामने आये हैं। रामनगर और चुनार पुलिस किशोरी का बयान दर्जकर मामले की छानबीन में जुटी है।
चुनार पुलिस के मुताबिक जून में एक महिला किशोरी को बहकाकर रामनगर ले आई। 15 जून को उसके चाचा ने चुनार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। तलाश जारी रही, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका। जो महिला किशोरी को लेकर आई थी, उसने रामनगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से किशोरी की मुलाकात कराई। काम दिलाने का बहाना किया।
इसके बाद किशोरी को गोलाघाट क्षेत्र में किराये के मकान में रखा गया। किशोरी से कुछ दिन तक ब्यूटी पार्लर में काम कराया गया। इसी बीच किशोरी की मुलाकात एक युवक से करा दी गई। युवक उसे बहकाकर दुराचार करने लगा। किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे नशे की दवाएं देकर लगभग एक माह तक दर्जनों लोगों ने दुराचार किया।
16 अगस्त की रात किशोरी किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर रामनगर चौक पर पहुंची। वहां उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव को आपबीती सुनाई। पुलिस ने चुनार में पता किया तो वहां उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज था। किशोरी का बयान लेकर उसे चुनार पुलिस को सौंप दिया गया। चुनार पुलिस ने परिजनों को किशोरी को सौंप दिया।
बयान में एक दर्जन लोगों के नाम लिये
पुलिस के मुताबिक किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान में रामनगर के एक दर्जन लोगों के नाम दर्ज बताए हैं। जिनमें नगर के जमीन कारोबारी, व्यापारी व नेता शामिल हैं। किशोरी ने ब्यूटीपार्लर संचालिका समेत तीन महिलाओं के नाम भी दर्ज कराए हैं। चुनार पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया है। शनिवार को चुनार पुलिस गोलाघाट पहुंची थी। जितने लोगों का नाम सामने आये हैं, सभी भाग गये हैं। चुनार कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि किशोरी के बताने के अनुसार जघन्य अपराध है।
पहले भी सड़क पर आई तो बताया बीमार
गोलाघाट के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उक्त किशोरी भागकर सड़क पर आ गई थी। तब इस पेशे में शामिल लोगों ने उसे अपने घर की लड़की बताया और कहा कि मानसिक रूप से बीमार है। तब भी किशोरी नशे में थी, इसलिए कुछ नहीं कह सकी। हालांकि वह उन सभी के साथ जाने से इनकार कर रही थी।
