Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा नदी में स्नान करने गई महिला की डूबकर मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बयेपुर निवासी तीजा देवी (42) शनिवार की सुबह गंगा में स्नान करते समय पैर फिसलने से तेज बहाव में डूब गईं। साथ में स्नान कर रही उसकी बेटी अपनी मां का बाल पकड़कर बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही। इसके बाद शोर मचाने लगी। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने भी तीजा को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने सफलता नहीं मिली। सूचना पर पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक गोताखोर पानी में डूबकी लगाकर खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

सुबह आठ बजे तीजा अपनी 12 वर्षीय पुत्री शिवानी के साथ गांव के घाट पर स्नान करने गई थीं। जहां पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चली गईं। बताया जाता है कि पुत्री शिवानी मां के बालों को पकड़ ली थी पर तेज बहाव होने की वजह पानी में उसका जोर काम न कर सका और हाथ से मां का बाल छूट गया जिससे वह पानी में डूब गई। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर गांव के पचासों लोग पानी में छलांग लगाकर काफी खोजबीन किए पर सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया तलाश जारी है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने मुहम्मदाबाद, चोचकपुर से और गोताखोर बुलाने की कवायद शुरू की। तीजा की तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। पति नंदलाल राम का लगभग 12 वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार के भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी तीजा के ऊपर ही थी। निहायत गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रुद्रा पांडेय, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह, कानूनगो शिवजी सिंह, हर्ष सिंह, अमित सिंह आदि लोग डटे हुए थे।

'