Today Breaking News

गाजीपुर: पुलिसकर्मी समेत 41 नए कोरोना संक्रमित मिले, 17 हुए स्वस्थ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एसपी आवास में तैनात पुलिस कर्मी समेत 41 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। मेडिकल टीम अब इन संक्रमितों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। साथ ही सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर से 17 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1173 हो गई है। जबकि 553 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दस की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 610 है।

जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगतार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ाव जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। देर शाम 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बेलहरी एक, सदर एक, जंगीपुर यादव मड़एक, पुलिस लाइन एक, शेखपुरा एक, जमानिया पीएचसी तीन, फदनपुर दो, मिर्जाबाद मनिया एक, मलिकपुरा का एक मरीज शामिल है।

वहीं चकरा एक, बिरनो थाना एक, भदेसर एक, मार्टिनगंज एक, एसपी आवास एक, जेवल एक, भुड़कुड़ा तीन, जखनियां एक, भीमपुर जल्लापुर एक, बसुका एक, जखनियां गोविंद एक, नसीराबाद एक, लालपुर बहरियाबाद एक, कबीरपुर एक, खानपुर एक, सीएचसी भदौरा एक, पालनपुर एक, यूबीआई मुहम्मदाबाद एक, सिसौड़ा एक, सुआपुर दो, कुंडेसर एक, सदर कोतवाली एक और सैदपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। 

सर्विलांस टीम जहां पोर्टल से संक्रमितों का नाम अलग करके सूची तैयार करने में जुट गई। वहीं मेडिकल टीम इन्हें ट्रेस करने में जुटी हुई है, जिससे लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेशन और लक्षण वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा सके। इस संबंध में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे 41 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
'