गाजीपुर: सहेड़ी एल-वन हॉस्पिटल में उपचाराधीन बिखेर रहे अपने सुरों का जलवा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोविड-19 उपचाराधीनों को स्वस्थ करने के लिए शासन की ओर से प्रत्येक जनपद में एल-वन हॉस्पिटल बनाए गए हैं जहां पर लक्षण युक्त कोरोना पॉज़िटिव को भर्ती किया जाता है और डॉक्टरों की देखरेख में इनका इलाज किया जाता है। इनके इलाज के लिए जहां पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दवा दी जा रही है।
इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के सहेड़ी स्थित एल वन हॉस्पिटल में कोरोना उपचाराधीनों को तनाव से उबारने के लिए सुरों की महफिल का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके जरिये वह तनाव से मुक्त रह रहे हैं और उनका मनोबल भी बढ़ रहा है। अभी हाल ही में इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जो सभी के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
एल-वन हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ अभिनव कुमार ने बताया कि नन्दगंज क्षेत्र के बरहपुर गांव के निवासी रमेश कुमार (काल्पनिक नाम) कुछ दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गए जिन्हें सहेड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होने बताया कि वह गायकी का बहुत शौक रखते है। वह एक गरीब परिवार से हैं। उनके पिता का देहांत कुछ साल पहले हुआ था। मां नन्दगंज के चोचकपुर मोड़ पर मिठाई की छोटी सी दुकान चलाती हैं। लेकिन वर्तमान में वह क्षेत्र हॉट स्पॉट में है। गरीबी के कारण उनका गायकी के इंडस्ट्रीज जगत से नाता नही जुड़ सका।
जब कि दिल्ली से मुम्बई तक वह बहुत संघर्ष कर चुके हैं। वर्तमान में अब वह कोरोना पॉजिटिव हैं और कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती अन्य उपचाराधीनों का अपने सुर से मनोबल बढ़ा रहे हैं। डॉ अभिनव ने बताया कि कोरोना उपचाराधीन शुरू में कुछ तनाव में रहते हैं और रमेश (काल्पनिक नाम) भी कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। उसने अपनी इच्छा बताई और हम लोगों ने उसकी इच्छा की पूर्ति के लिए माइक आदि की व्यवस्था की ताकि कुछ पलों के लिए इनका तनाव दूर हो सके। उन्होंने बताया कि जब से वह अपनी गायकी का जलवा इस अस्पताल में बिखेर रहा है। तभी से मरीज तनाव को छोड़कर काफी खुश दिख रहे हैं साथ ही उनके स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ रही है।
