Today Breaking News

गाजीपुर: हॉट स्पाट से बाहर किए गांवों में गाइड लाइन का होगा पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित संक्रमित ग्रामों में 30 व 31 जुलाई को लिये गये स्वैब टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के आधार पर इन गांवों को हॉट स्पाट एवं कन्टोमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या की आख्या रिपोर्ट के आधार पर 14 दिनों में इस एरिया में दूसरा संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। इस आधार पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने शुक्रवार को इन एरिया को हॉट स्पॉट से बाहर कर दिया है। इस एरिया में गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इडवाइजरी एवं गाइडलाइन का पालन पूर्ण रुप से कराया जाएगा। हॉट स्पाट से बाहर किए गए गांवों व वार्डो में शेरपुर खुर्द, थाना भुड़कुड़ा, कबीरपुर, बसुका, लारपुर, भीमपुर जलालपुर धनी, थाना खानपुर, धरवां जेवल, सिसौड़ा, सुआपुर, रघुनाथपुर, फाक्सगंज को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केस के व्यक्ति से संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम क्वरंटाइन रहने के संबंध में शपथ पत्र प्राप्त किया जाएगा।

'