Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने देर रात बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में दिन पर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शनिवार की रात कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर में संबंधित अधिकारियों संग बैठक की। निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर सर्विलांस अभियान चलाकर होम आइसोलेशन हुए लोगों से इसके प्रोटोकोल का अनुपालन कराया जाए। अगर कोई आनाकानी करता है तो इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।
आगे कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जाए और उन्हें कोविड-19 के बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। डोर-टू-डोर अभियान जनपद में पुन: चलाया जाय। जिसमें आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर जांच की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि जो संदिग्ध व्यक्ति बीमारी से ग्रसित है उसका टेस्ट अवश्य कराया जाए और 24 घंटे के अंदर अगर उस संदिग्ध स्थिति में लगता है तो उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती तत्काल कराया जाये। आगे कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्वयं मौके पर दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेशन हुए व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को उचित इलाज मुहैया कराया जाय इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। चिकित्सक एल-1 अस्पताल मे भर्ती मरीजों का कम से कम तीन से चार राउंड अवश्य विजिट करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी रखें। जितने भी व्यक्तियों के स्वैब टेस्ट किए जा रहे हैं उनका मोबाइल नंबर नाम, स्थान, आधार कार्ड, रिकॉर्डिंग में अवश्य रखा जाये।

जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एंबुलेंस सेवा मरीजों को समयान्तर्गत उपलब्ध करायी जाये। कांटेक्ट ट्रेसिग व कंटेंटमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अवश्य कराया जाए। पूर्व में दो बार चलाई गयी डोर-टू-डोर सर्विलांस अभियान का चलाते हुए कोविड-19 के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये। इसमें पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार, एसओसी, डीपीओ आदि उपस्थित रहे।

 
 '