Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोङ के पास सोमवार की रात किसी अग्यात वाहन से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पलट पलट गयी जिससे सॆदपुर थाना क्षेत्र के तरांव ग्राम के निवासी शशिकांत राम उम्र 35 वर्ष ,उनकी पुत्री अंकिता उम्र 6 वर्ष,तथा चाचा रामलाल राम उम्र 50 वर्ष गंम्भीर रुप से घायल हो गये। 
सॆदपुर अस्पताल ले जाते समय शशीकांत की रास्ते मे मॊत हो गयी तथा रामलाल कि हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां हालत गंभीर हॆ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्री अंकिता की रात मे तबीयत खराब होने से मोटरसाइकिल द्वारा दवा लेकर पियरी से अपने घर तरांव लॊट रहे थे।ब्लाक गेट के सामने किसी अग्यात वाहन से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पलट गयी जिससे गंभीर चोटे आयी ।मृतक किसी तरह मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाता था।परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हॆ।नंदगंज पुलिस मृतक की लाश कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
 
 '