लखनऊ में डीजी परिवार कल्याण व एसीएमओ समेत 749 को कोरोना, 10 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। शहर में कोरोना बेकाबू हो गया है। कई मंत्री, विधायक, अफसर, डॉक्टर वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं सोमवार को डीजी परिवार कल्याण व एसीएमओ कोरोना के शिकार हो गए। 24 घंटे में 749 मरीज वायरस की गिरफ्त में आए। वहीं 10 की मौत हो गईं।
सीएमओ कार्यालय के मुताबिक डीजी परिवार कल्याण डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी में कोरोना पाया गया है। उनके पति भी वायरस की जद में मिले हैं। ऐसे में 24 घंटे के लिए निदेशालय को सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है। वहीं एसीएमओ डॉ. ए राजा भी वायरस के शिकार हो गए हैं। डॉ. एराजा कोविड डिस्ट्रिक सर्विलांस अाॅफिसर पद पर भी हैं। दोनों अफसरों में वायरस पाए जाने पर संपर्क में आए स्टाफ में हड़कंप है। ऐसे ही शहर के विभिन्न मोहल्लों के 749 मरीजों में कोरोना पाया गया। वहीं अस्पतालों में दस मरीजों की मौत हो गई है। इसमें पांच शहर के मरीज हैं। इसके अलावा एक बस्ती, दो हरदोई, एक कानपुर देहात, एक बांदा का मरीज है।
यहां मरीजाें की भरमार
शहर में सर्विलांस व कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4663 लोगों के सैंपल संग्रह किए गए हैं। वहीं आशियाना में 25, इंदिरा नगर में 32, आलमबाग में 29, ठाकुरगंज में 23, तालकटोरा में 21, हसनगंज में 13, चिनहट में 25, गोमती नगर में 38, महानगर में 22, हजरतगंज में 30, मड़ियांव में 28, रायबरेली रोड के 19, अलीगंज में 17, चौक में 27, जानकीपुरम में 20, विकासनगर में 13, सहादतगंज में 11, गुडंबा में 14, हुसैनगंज में 12, बाजारखाला में 18, कृष्णानगर में 11, नाका में 10 पॉजिटिव पाए गए।
574 ने जीती बीमारी से जंग
सोमवार को 574 मरीजों ने वायरस से जंग जीत ली है। यह मरीज केजीएमयू, लोहिया, पीजीआइ, आरएसएम, लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे। इसके अलावा कई होमआइसोलेशन में भी थे। ऐसे में ठीक हो चुके मरीज अभी 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे।
