Today Breaking News

आर्थिक तंगी से परेशान स्कूल संचालक ने जान दी, विद्यालय में ही लगाई फांसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में एक निजी स्कूल के संचालक ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उसने अपने स्कूल में ही फांसी का फंदा बनाया और लटक गया। संचालक आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
सोबंथा निवासी 40 वर्षीय कमलेश सिंह गांव में एनएच 31 के किनारे प्राईवेट स्कूल चलाते थे। रोज की तरह रविवार की रात घर से भोजन कर विद्यालय पर सोने चले गये। सुबह देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन स्कूल पर पहुंच गये। 

बताया जाता है कि स्कूल का मेन गेट अंदर से बंद था तथा उनकी बाइक अंदर खड़ी थी। कई बार आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई आहट नहीं मिली तो लोग चाहरदीवारी फांदकर अंदर पहुंच गये। अंदर एक कमरे में कमलेश का शव पंखे से बंधी रस्सी सहारे लटक रहा था। 

इसकी जानकारी होते ही कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लटक रहे शव को नीचे उतरवाया तथा पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमलेश के परिवार में एक बेटा व एक बेटी है। पत्नी कंचन गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं।
 
 '