Today Breaking News

Ghazipur: 40 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, 32 हुए डिस्चार्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एंटीजन, ट्रनेट की 619 व आरटीपीसीआर की जांच से शुक्रवार को 491 लोगों की सैंपल रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें कुल 40 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं इलाज के लिए कोविड-एल वन अस्पताल सहेड़ी व होम आइसोलेशन रखने के लिए गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने में चिकित्सकों की टीम लगी हुई है। वहीं कुल 32 मरीज ठीक भी हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 

अब तक जिले में एक लाख 11 हजार 630 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए लिया गया है। इसमें एक लाख 10 हजार 103 मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। 3759 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। जबकि एक लाख छह हजार 344 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें 2109 मरीजों का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। जबकि 1603 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 47 संक्रमित मरीज जांन भी गवां चुके है। वहीं 1527 मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है।


जनपद में कुल 619 संदिग्ध मरीजों की एंटीजन जांच की गई, जिसमें 480 ग्रामीण व 139 लोग शहरी क्षेत्र के शामिल है। इनमें कुल 15 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को चिंहित किया जा रहा है। वहीं 32 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

'