Today Breaking News

गाजीपुर: फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति की अपील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. क्षेत्र में बढ़ते अपराध व मारपीट की घटनाओं को नियंत्रण में रखने के लिए थानाक्षेत्र के खानपुर, अनौनी रामपुर, अमेहता, शिवदासपुर आदि इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति की अपील की है। बुधवार को बाबरी विध्वंस के आपराधिक मामले पर सीबीआई अपना अंतिम फैसला सुनाएगी और इस मामले में तमाम बड़े नेता आरोपी है। 

इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने अपनी चुस्ती दिखाते हुए बाजारों सहित गांवों में लोगों से शांति बनाने और आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द कायम रखने के लिए संदेश भेजा। कोर्ट के अंतिम फैसले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मौके पर खानपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल, सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह और मौधा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे भारी पुलिसकर्मियों के साथ रहे।दुल्लहपुर में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में दुल्लहपुर बाजार बर्नवाल गली स्टेशन रोड फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से आगाह किया गया कि हर छोटी-बड़ी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस दौरान उपनिरीक्षक रामअनुग्रह पाण्डेय, मनोज तिवारी, संतोष तिवारी सहित मय फोर्स मौजूद रहे।


'