Today Breaking News

कोरोना को लेकर बेपरवाह लोग, मास्क न पहनने पर सवा लाख ने भरा जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. कोविड-19 का खतरा देखते हुए पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जागरूक कर रहीं हैं। जानलेवा बीमारी को लेकर जिले के लोग कितने बेपरवाह हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक सवा लाख लोगों ने मास्क न पहनने पर जुर्माना दिया है। पुलिस इनसे जुर्माने के रूप में सवा करोड़ रूपये वसूल चुकी है। इसके बावजूद लोग बेपरवाह बने हैं। बाजार में सरेआम बिना मास्क घूम रहे हैं।

प्रयागराज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने और बिना मास्क घूमने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफसरों की क्लास लगाई थी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। पुलिस प्रशासन को सख्ती का निर्देश दिया गया। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए हर थाने में विशेष टीम का गठन किया गया है जो गली-मोहल्ले में लोगों को जागरूक कर रही है। अधिकारी भी सड़कों पर चेकिंग करते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस मास्क न होने पर 100 से 500 रुपये तक जुर्माना वसूल रही है। डीआईजी के अभियान चलाने पर प्रयागराज में रोज 2000 लोग मास्क न पहनने पर जुर्माना भर रहे हैं। लगभग सवा दो लाख रुपया मास्क न पहने वाले सरकारी खाते में जमा करते हैं। लेकिन 10 रुपये का मास्क लगाने से परहजे कर रहे हैं।

'