Today Breaking News

BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम 23 सितंबर 2020 से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 मार्च 2020 के पहले खरीदे गए दो व चार पहिया बीएस फोर मॉडल वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराने का काम 23 सितंबर से शुरू होगा। लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन कागजात बुधवार से स्वीकार किए जाएंगे।
परिवहन विभाग के अधिकारी बताते है कि आरटीओ कार्यालय दो दिन पहले बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिल चुकी हैं। इनमें 31 मार्च 2020 तक जमा होने वाले वाहनों के शुल्क वाले ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन आवेदन लिए जाएंगे। एआरटीओं अंकिता शुक्ला ने बताया कि सॉफटवेयर में बदलाव भी किया जाना है। विभागीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

उम्मीद है कि आगामी 23 सितम्बर से बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा। इनमें सिर्फ वे ही वाहन शामिल किए जाएंगे जिनके रजिस्ट्रेशन की फीस कट चुकी है। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन की धनराशि नहीं जमा की है, उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
 
 '