Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित 300 बेड राजकीय मेडिकल कालेज हास्पिटल, आवसीय भवन 200 बेड, महिला चिकित्सालय 100 बेड, अग्नि शमन केन्द्र सिखड़ी जखनियॉ तथा राजकीय बालिका आई0टी0आई0 कालेज ताजपुर कुर्रा का स्थलीय निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान उन्होने लगाये गये सरीया, पीलर की गुणवत्ता को चेक किया तथा सम्बन्धित कार्ययोजना के निर्माण लक्ष्य सीमा जानकारी ली तथा मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समयान्तराल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी समस्था के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। मोके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियॉ सूरज यादव तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 
 '