Today Breaking News

पूर्वांचल में 8 लोगों की हुई मौत, 576 नए कोरोना मरीज मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल में शुक्रवार को कोरोना के 576 मरीज मिले, जबकि वाराणसी में चार, बलिया में दो, जौनपुर-गाजीपुर में एक-एक को मिलाकर कुल आठ संक्रमितों की मौत हो गई। वाराणसी में 184, जौनपुर में 63, सोनभद्र में 61, गाजीपुर में 51, आजमगढ़ में 49, बलिया में 46, मऊ में 40, मिर्जापुर में 30 और भदोही में 14 मरीज मिले। वहीं चंदौली में भी कोरोना के 38 नए मरीज मिले। 
वाराणसी में कोरोना संक्रमण का सिलसिला फिर तेज हो गया है। जिले में शुक्रवार को कोरोना से पीड़ित चार लोगों की जान चली गई, जबकि 184 नये मरीज मिले। बलिया में हनुमानगंज के परमंदापुर एवं हल्दी के बबुआपुर में एक-एक की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 46 नये कोरोना संक्रमित पाए गए। जौनपुर में शाहगंज क्षेत्र के एक वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। 63 नए मरीज भी मिले हैं। इनमें 25 जिला जेल के बंदी हैं। कोरोना संक्रमित मीरगंज की आशा कार्यकर्ता के परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं।

गाजीपुर में कोरोना संक्रमित एक और की मौत हो गई। मरीज लंबे समय से पीलिया रोग से पीड़ित था। इसके अलावा 51 नये मरीज भी मिले। इनमें अस्थायी जेल के सात बंदी भी शामिल हैं। सोनभद्र में बभनी सीएचसी के दो स्वास्थ्यकर्मियों समेत 61 और लोगों की रिपोर्ट  कोरोना पॉजिटिव आई। आजमगढ़ में 49 संक्रमित मिले। मऊ में सीएमओ कार्यालय की लिपिक सहित 40 नए संक्रमित मरीज मिले। मिर्जापुर में स्वास्थ्यकर्मी समेत 30 कोरोना पाजिटिव पाए गए। भदोही में स्वास्थ्यकर्मी समेत 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 
 
 '