Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में पहली बार लगे मास्क ATM, हाथों को भी करेगा सैनिटाइज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. हर शख़्स के मन में एटीएम (ATM) का मतलब रुपयों के एटीएम से आता है. क्या आपने कभी मास्क के ATM के बारे में सुना है? जी हां, सहारनपुर नगर निगम ने सहारनपुर में मास्क एटीएम लगाने की शुरुआत कर दी है. नगर आयुक्त ने मास्क ATM का उद्घाटन किया. 
जिसमें पांच रुपये का सिक्का ATM में डालो और ATM से मास्क लो. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आखिर मास्क एटीएम है क्या और यह किस तरीके से काम करता है? मास्क एटीएम से मात्र 5 रुपये में आपको मास्क उपलब्ध हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के नगर निगम में आज पहला मास्क एटीएम सहारनपुर नगर निगम में लगाया गया है.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम के अलावा सहारनपुर के सभी सार्वजनिक स्थानों में और सार्वजनिक शौचालय के पास यह मास्क एटीएम लगाए जाएंगे. जो कि इस कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए अपना विशेष योगदान देंगे. इस एटीएम मास्क की क्षमता 50 मास्क तक होगी. इस एटीएम मास्क मशीन के पास हमारे कर्मचारी भी होंगे जो इस एटीएम के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.

 
 '