गाजीपुर: पेट में बल्लम गोदकर पूर्व प्रधान की बेरहमी से हत्या, गांव में मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव के हौदवा तालाब स्थित कब्रिस्तान के पास अज्ञात बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान के पेट में बल्लम गोदकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी होते ही घटना स्थल पर ग्रामीण की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम स्थल का घंटों निरीक्षण करने में जुटी रही। इधर गांव में सन्नाटा पसर गया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
चकफरीद गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान नूर मुहम्मद (52) रोज की तरह सुबह उठकर टहलने निकले थे। लॉकडाउन होने के वजह से बहरियाबाद चौक स्थित चाय की दुकान बंद होने से वह वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान के पेट में बल्लम गोदकर हत्या कर दी।
खून से लथपथ ग्राम प्रधान का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इधर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से डेढ़ से दो मीटर दूर चश्मा और मोबाइल भी बरामद किया।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी हुई है। इधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि चुनावी रंजीश और पैतृक सपत्ति का कोई मामला तो नहीं है, लेकिन पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लोगों से काफी कर्ज लिया गया था। ऐसे पुलिस टीम हत्याकांड में कई बिंदुओं से जांच करने में जुटी हुई है।