गाजीपुर: कोतवाली पुलिस ने चार चोरों को नकदी और तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोतवाली पुलिस ने सुखदेवपुर चौराहे के पास मुठभेड़ में चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 70 हजार रुपया नकद, एक चोरी की मोटरसाइकिल, चार तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहे पर पुलिस के मुठभेड़ में चार चोर जिन तिवारी निवासी बांसडीह बलिया, अविनाश तिवारी निवासी मनियर बलिया, संतोष तिवारी निवासी बांसडीह बलिया, दीपक तिवारी निवासी काला डिब्बी बैशाली बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों पर जनपद के विभिन्न थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बंसबहादुर चौकी प्रभारी विशेश्वरंगज, तरुण श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रजागंज, अनुराग गोस्वामी चौकी प्रभारी गोराबाजार आदि लोग थे।