Today Breaking News

शताब्दी, हमसफर एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनें लखनऊ से चलेंगी, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना संकट काल में भारतीय रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से ऐलान किया गया कि वो 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। यह सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी की होंगी। इनके लिए 10 सितंबर से आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
इमने से लखनऊ से 14 ट्रेनें संचालित होंगी। हमसफर एक्सप्रेस से लेकर स्वर्ण शताब्दी, लखनऊ दिल्ली एसी एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कुल 14 ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से होगा। यात्री इन ट्रेनों में एडवांस टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से कर सकेंगे। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहा। इस दौरान सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं एक जून से रेलवे प्रशासन ने देश भर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। 

ये ट्रेनें चलेंगी 
02429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
02430 नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस
02591 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस
02592 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
05909 अवध आसाम एक्सप्रेस
05910 अवध आसाम एक्सप्रेस
02571 हमसफर एक्सप्रेस
02572 हमसफर एक्सप्रेस
03307 किसान एक्सप्रेस
03308 किसान एक्सप्रेस
02003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
02004 नई-दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस
05007 कृषक एक्सप्रेस
05008 कृषक एक्सप्रेस

लंबी प्रतीक्षा सूची पर क्लोन ट्रेन चलाने पर विचार
इसके अलावा रेलवे ने भीड़भाड़ वाले रूट पर क्लोन ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। इसके लिए जो 80 ट्रेन अभी शुरू की जा रही हैं, उनके 10-15 दिन तक समीक्षा करने के बाद भी जिन ट्रेन में लंबे समय के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, उनकी क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। यह क्लोन ट्रेन मूल ट्रेन से पहले चलाई जाएगी और इसके स्टॉप भी कम होंगे। जबकि मूल ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉप पर रुकेगी। इससे भीड़ कम करने के बाद लोगों को समय पर पहुंचाया जा सकेगा।
'