कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लखनऊ कचहरी परिसर फिर से दो दिन के लिए बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ जिला जज दिनेश कुमार शर्मा, तृतीय ने आधा दर्जन वकीलों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कचहरी परिसर को फिर से दो दिन के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन का काम होगा। लिहाजा चार व पांच सितंबर को कचहरी परिसर बंद रहेगा।
हालाकि उनका यह आदेश अयोध्या प्रकरण की विशेष अदालत, रेलवे दावा अधिकरण, कामर्शियल कोर्ट व पारिवारिक न्यायालय पर लागू नहीं होगा। ये अदालतें इस संदर्भ में स्वंय निर्णय लेंगी।
इससे पहले सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से आशय का अनुरोध करते हुए जिला जज को एक पत्र भेजा गया था। सीबीए का कहना था कि गुरुवार को भी कोरोना की जांच कराई गई। जिसमें कई वकीलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह सभी वकील कचहरी परिसर में बराबर आते रहते हैं।
उनका बहुतों से मिलना-जुलना होता है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण पूरे परिसर में फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा पूरे परिसर को बंद कर सैनेटाइजेशन कराया जाए।
बीते 31 अगस्त को भी दो जज समेत आधा दर्जन वकील कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तब एक व दो सितंबर को भी कचहरी परिसर बंद कर सैनेटाइजेशन कराया गया था।
