Today Breaking News

प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का काम करें संघ कार्यकर्ता : मोहन भागवत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने कहा है कि कोरोना काल में बहुत अधिक सज्जन शक्ति समाज ने बढ़चढ़ कर सेवा की है। संघ के कार्यकर्ता ऐसे लोगों से संपर्क करें। प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने का काम करें। उन्होंने यह बातें दो दिवसीय अवध प्रांत के प्रवास में पहले दिन रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आने वाले समय में पर्यावरण को लेकर समाज को जागरूक करेगा।
अवध प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सरसंघचालक ने कोरोना काल में संघ स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कामों के जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संघ के अतिरिक्त समाज में कई सामाजिक संगठन, मठ, मंदिरों, गुरुद्वारों ने सेवा कार्य किए हैं। एक बहुत बड़ी सज्जन शक्ति समाज में उभर कर सामने आई है। संघ के कार्यकर्ताओं को ऐसी सज्जन शक्ति से संपर्क करके प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए कार्य करके उनके अंदर आत्मनिर्भरता का भाव में जाग्रत करना चाहिए। पर्यावरण को लेकर सरसंघचालक ने कहा कि पेड़ों के संरक्षण के लिए, पानी का दुरुप्रयोग रोकने के लिए और प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं का काम से कम प्रयोग करने के लिए समाज जागरण की आवश्यकता है।

'