Today Breaking News

गाजीपुर: दिलदारनगर पुलिस ने अपना पीठ थपथपाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के बाहर पुलिया पर बैठे छात्र सुरेंद्र यादव की नौ दिन पूर्व चाकू गोदकर हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने वायरलेस चौराहा से शनिवार को धर-दबोचा। पूछताछ के बाद हत्यारोपी का चालान कर दिया गया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि पुलिस कस्टडी में जब हत्यारोपी आसिफ का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था, तो पुलिस द्वारा गिरफ्तारी दिखाने की यह कहानी समझ से परे है।
मालूम हो कि बीते 27 अगस्त की रात भरवलिया गांव के बाहर जमानिया-सरहुला रजवाहा पुलिया पर बैठे छात्र सुरेंद्र यादव की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों हत्यारोपियों को दौड़ाकर पकड़ने के साथ जमकर पिटाई भी की थी। ग्रामीणों की मार से गंभीर रूप से घायल एक आरोपी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। साथ ही दूसरे आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। पुलिस आरोपी के ठीक होने का इंतजार कर रही थी। ठीक होने पर हत्यारोपी आसिफ को दिलदारनगर पुलिस ने कस्टडी में लेने के साथ वारयलेस चौराहे से गिरफ्तारी दिखाकर अपना पीठ थपथपाया। इसकी चर्चा ग्रामीणों में बनी हुई है।
 
 '